UP ELECTION 2022: चुनावी चौपाल में बोलीं जनता- चेहरा तो दिखा दें विधायकजी - chunavi chaupal from Soraon assembly seat
प्रयागराज की सोरांव विधानसभा की जनता योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिख रही है, लेकिन आवारा जानवरों और मंहगाई की मार से जरूर परेशान हैं. जबकि जनता क्षेत्रीय विधायक की कार्यशैली से काफी नाराज दिख रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि साढ़े चार साल पहले चुनाव के वक्त वोट मांगने के बाद से विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज क्षेत्र में कम दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि भाजपा के साथ गठबंधन की वजह से जनता ने अपना दल एस के उम्मीदवार पर भरोसा किया था, लेकिन इलाके की जनता के कसौटी पर विधायक जी उम्मीद के मूताबिक खरे नहीं उतरे हैं.