झांसी: 3 दिनों तक चलने वाले बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव की हुई शुरुआत, देश भर से जुटे साहित्यकार
झांसी: तीन दिनों तक चलने वाले बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव की झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में शुक्रवार को शुरुआत हुई. इस आयोजन में देश भर से आए लेखक, समीक्षक, कलाकार और प्रकाशक अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने बुन्देलखण्ड लिटरेचर फेस्ट सोसाइटी और कई साहित्यिक संस्थाओं की मदद से इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया है. उद्घाटन समारोह में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं ने की. झांसी मण्डल के आयुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय बुन्देलखण्ड लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई है. यह बुन्देलखण्ड की संस्कृति पर आधारित है. यहां साहित्यिक परिचर्चाएं होनी है और शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे.