उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

30 फीट गहरे कुएं में गिरा था सांड, पुलिस ने 300 मिनट बाद निकाला बाहर - रामपुर समाचार

By

Published : Jun 2, 2021, 7:40 AM IST

रामपुर जिले की मिलक कोतवाली पुलिस ने 30 फीट गहरे कुएं में गिरे एक सांड को बाहर निकाला है. पुलिस ने जेसीबी की मदद से 5 घंटे की काफी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकालने में सफलता पाई है. पुलिस के इस सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. दरअसल, मिलक पुलिस को सूचना मिली कि बड़ागांव के हिम्मतगंज में पुराने कुएं में एक सांड गिर गया है. इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर चौकी बड़ागांव प्रभारी उप निरीक्षक ओम शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. कुआं पतला होने के कारण सांड को बाहर निकालने में मुश्किलें आ रही थीं. इसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल दो जेसीबी मशीन को मौके पर मंगवाई गई. इसके बाद करीब 5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 30 फीट गहरा समानांतर गड्ढा खोदकर सांड को सकुशल जिंदा बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details