बुलंदशहर: जिला अस्पताल में 40 बच्चियों का मनाया गया जन्मदिन - बुलंदशहर समाचार
बुलंदशहर: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को सरकारी अस्पतालों में जन्मीं बेटियों के जन्मदिन मनाए गये. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी ने बेटियों पर गीत प्रस्तुत किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नगर क्षेत्र, बुलन्दशहर की छात्राओं एवं गांधी बाल निकेतन स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.