कासगंज: भाकियू का धरना प्रदर्शन, समस्या निस्तारण को लेकर एक महीने का अल्टीमेटम - भाकियू
भारतीय किसान यूनियन (भानू) की तरफ से मंगलवार को कासगंज के किसानों की समस्याओं को लेकर रोड शो के बाद शहर के बारह पत्थर मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन भाकियू के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में हुआ. इसमें सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूर और किसान शामिल हुए. इस दौरान कुलदीप पांडेय ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गन्ना किसानों को मिल से बकाया दिलवाने के साथ उनका गन्ना समर्थन मूल्य पर लिया जाए. साथ ही ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को साल में सौ दिन काम किए जाने के अलावा समय से सभी का भुगतान कराया जाए.