...जब भीख मांगती लड़की अनुपम खेर से बोली फर्राटेदार अंग्रेजी, देखें वीडियो - भिखारी लड़की की फर्राटेदार अंग्रेजी
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो साझा किया है. जिसमें वह अनुपम खेर से तेज तर्रार अंग्रेजी में बात कर रही है. आरती नाम की यह लड़की राजस्थान की रहने वाली है, जिसको मजबूरी के चलते नेपाल के काठमांडू में मंदिर के बाहर भीख मांगनी पड़ रही है. वीडियो में आरती कह रही है मैं कभी स्कूल तो नहीं गई लेकिन मुझे थोड़ी अंग्रेजी आती है. अनुपम खेर को देखकर उत्तेजित हो उठी आरती की इच्छा है कि वह भी बाकी बच्चों की तरह अनुपम खेर को देखकर उत्तेजित हो उठी आरती की इच्छा है कि वह भी बाकी बच्चों की तरह स्कूल जाए और अच्छे से पढ़ाई करे.