काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले घाटों पर जमी लोक गायकों की महफिल
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में आज का दिन बेहद ही खास है. लगभग 352 वर्ष बाद काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बन कर तैयार हुआ है. इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत और ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए यह शहर बेकरार है. घाटों पर यहां के लोक गायकों ने गीत गाए और प्रधानमंत्री को बधाई दी. प्रसिद्ध लोक गायक कमलेश सिंह और गीतकार कन्हैया दुबे केडी ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दी. अमलेश सिंह ने गाया.... लोकार्पण विश्वनाथ धाम धाम का.... सज गई पूरी काशी है. इसके साथ ही समा को आगे बढ़ाते हुए मोदी जी का सपना हुआ है साकार... वो काशी आ रहे हैं विश्वनाथ जी के धाम... आदि लोक गीत कलाकरों ने प्रस्तुत किए. इसके साथ ही हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा दशाश्वमेध और अहिल्याबाई घाट गूंज उठा. कुछ ही घंटों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विश्वनाथ का लोकार्पण करेंगे. काशी में उत्सव जैसा माहौल है. कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं तो कई चौराहों पर लोग ढोल नगाड़े बजा रहे हैं.