किठौर विधानसभा में चुनावी चर्चा: जनता विधायक को दिखा रही आईना और योगी सरकार की कर रही सराहना - चुनावी चर्चा
मेरठ: विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही सारी पार्टियां गठजोड़ में लग गई हैं, वहीं दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि जनता जनप्रतिनिधियों की पोल पट्टी खोल रही है.ईटीवी भारत ने मेरठ जिले की किठौर विधानसभा से बीजेपी विधायक सत्यवीर त्यागी के क्षेत्र में चुनावी चर्चा की. इस दौरान जनता से ये जानने की कोशिश की कि उनके विधायक के कामकाज से वो कितने सन्तुष्ट हैं. इस दौरान विधायक के कामकाज को लेकर कहीं नाराजगी तो कहीं लोग संतुष्ट दिखे. वहीं जो लोग विधायक से नाराज थे, वे भी सीएम योगी के नेतृत्व की प्रशंसा करते देखे गए. देखिए ये खास रिपोर्ट.