वाराणसी: रंगभरी एकादशी के मौके पर कलाकारों ने बाबा भोलेनाथ की होली का संगीत में किया चित्रण - वाराणसी खबर
वाराणसी में गुरुवार को बाबा भोलेनाथ अपनी अर्धांगिनी गौरा का गौना करवाकर काशी में भ्रमण के लिए निकलेंगे. इस दौरान जमकर अमीर, गुलाल उड़ाया जाएगा, लेकिन इन सबसे अलग बाबा भोलेनाथ की होली कुछ अलग ही होती है. कैसी होती है बाबा भोलेनाथ की होली और वह कैसे होली के रंग में रंग जाते हैं. इसी को बताने का प्रयास रंगभरी एकादशी के मौके पर संगीत के जरिए गंगा घाट पर इकट्ठा हुए कलाकारों ने बाबा भोलेनाथ की होली का संगीत में चित्रण किया, जिसमें खेले मसाने में होली दिगंबर खेले मसाने में होली और रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे जैसे गीत गाकर बाबा भोलेनाथ के इस महापर्व पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.