उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

कलाकारों ने भारत महोत्सव में दी शानदार प्रस्तुति...पर्वतीय लोक नृत्य संग बॉलीवुड डांस का तड़का ! - लखनऊ में हो रहा भारत महोत्सव

By

Published : Dec 10, 2021, 10:24 PM IST

लखनऊ : राजधानी में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की ग्यारहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में पर्वतीय लोक नृत्य संग बॉलीवुड डांस का समागम हुआ. शुक्रवार को भारत महोत्सव की 11वीं सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन मुख्य अतिथि सौरभ नारायण गौड़ ने किया. संगीत से सजे कार्यक्रम की शुरूआत सूरज, दामिनी, अंजलि और शौर्य ने 'पानी पीलाय दे पनीरा' पर पर्वतीय लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं बीनू यादव और कीर्ति सिंह ने 'दशरथ के जन्मे ललवा' बोल पर अदिति गौतम, मकुन्दा, अंजलि, दामिनी ने प्रस्तुति की. इसके अलावा 'मेरा रंग' पर शौर्य, सविता, बीनू यादव, कीर्ति सिंह, अंजलि सिंह और दामिनी सिंह ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details