मौलाना राशिद जमाल कासमी की अपील, घरों में करें नमाज अदा
सहारनपुर: जिले के बेहट कस्बे की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने माह रमजान और ईद के मौके पर आवाम से लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपील की. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार होता है, लेकिन कोरोना महामारी से बचने के लिए आप सभी लोगों को घर में ही रहकर नमाज अदा करनी होगी.