हरदोई: एंबुलेंस चालकों ने मांगों को लेकर अस्पताल में किया प्रदर्शन, सेवा बंद करने की दी चेतावनी - हरदोई ताजा खबर
हरदोई जिले में सरकारी एंबुलेंस चालकों ने अपनी सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई से नाराजगी जताते हुए जिला महिला चिकित्सालय में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया. एंबुलेंस कर्मियों ने 28 फरवरी की रात से मांगे पूरी न होने पर सेवा ठप करने की चेतावनी भी दी है. प्रदर्शनकारी एंबुलेंस कर्मी अपनी सेवा प्रदाता कंपनी से वेतन भत्तों और छुट्टी को लेकर नाराज चल रहे हैं. मांग है कि या तो सरकार उन्हें परमानेंट करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि 28 फरवरी की रात से सारे एंबुलेंस चालक एंबुलेंस खड़ी करके सेवा ठप कर देंगे. आपको बता दें कि जिले में मरीजों के लिए लाइफ लाइन साबित होने वाली 99 एंबुलेंस संचालित हैं. ऐसे में एंबुलेंस सेवा ठप होने से स्वास्थ्य सेवाएं काफी हद तक प्रभावित होंगी.