लखनऊ: ई-कंसोर्टियम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मिलेगी बेहतर सुविधा - aktu
राजधानी लखनऊ के एकेटीयू के विश्वेश्वरैया सभागार में नालंदा ई-कंसोर्टियम और सौर ऊर्जा प्रणाली का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ई-कंसोर्टियम लाइब्रेरी खुलने से पहले छात्रों को बड़ी-बड़ी किताबों का बोझ उठाना पड़ता था. वह अब नहीं उठाना पड़ेगा. इसके लिए छात्रों को सिर्फ एक रुपये प्रतिदिन के हिसाब से साल का 365 रुपये संस्थान को पे करना होगा और उनको जो भी बुक चाहिए होगी उससे संबंधित मटेरियल पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.