जालौन पहुंचे एडीजी जयनारायण सिंह ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- जनता के साथ संवाद बनाकर चलें - एडीजी जयनारायण सिंह
जालौन: कानपुर जोन के एडीजी जयनारायण सिंह गुरुवार को जालौन उरई पुलिस लाइन पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में अधीनस्थों के साथ बैठक की. साथ ही सभी अधीनस्थों को निर्देश दिया कि वह जनता के साथ संवाद बनाकर चलें, जिससे जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके. उन्होंने बैठक करने से पहले आर्मी कैंटीन की तर्ज पर पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया, जिससे पुलिस जवानों को सस्ते दामों में सामान उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत आई है कि थानाध्यक्ष सीओजी नंबर नहीं उठाते हैं तो यह गलत बात है. इसलिए सभी थानाध्यक्ष अपना सीओजी नंबर उठाएं. अन्यथा संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.