सीतापुर में निकाली गई 84वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती शोभायात्रा - shiva jayanti rally
कस्बे में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 84वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती शोभायात्रा सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हकुमारी नंदनी के नेतृत्व में निकाली गई. यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों होते हुए जहांगीराबाद रोड स्थित सेवा केंद्र पर समाप्त हुई. इस मौके पर सेवा केंद्र प्रमुख कुमारी नन्दनी ने कहा कि वर्तमान समाज में पापाचार, दुराचार, नफरत जैसी बुराइयां अपने चरम पर हैं. लोगों को ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त कर इन बुराइयों से बचना चाहिए.