उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार पाए.. - लखनऊ ताजा खबर

By

Published : Mar 24, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

लखनऊ: योगी-2 सरकार के कल होने वाले शपथ ग्रहण को लेकर जोरदार तैयारियां की गईं हैं. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के आसपास करीब 3 किलोमीटर की सुंदरता देखते ही बन रही है. भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के तस्वीरों से सजे होर्डिंग, कमल के फूल वाले झंडे, खूबसूरत गमलों से पूरा इलाका सजा दिया गया है. इसके अलावा स्टेडियम में आने वाले करीब 72,000 लोगों और वीवीआईपी की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा का आलम यह है कि मीडिया की एंट्री पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. अंदर जिनको इंतजाम देखने हैं, केवल उनका ही प्रवेश हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा सैकड़ों की संख्या में वीवीआईपी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार शाम 4:00 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details