त्रिदेव सम्मेलन के दौरान मंच पर उठक- बैठक करने वाले भाजपा प्रत्याशी बूपेश चौबे जीते - सोनभद्र की खबरें
चुनाव प्रचार के दौरान त्रिदेव सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सामने उठक-बैठक का और क्षेत्र में प्रचार के दौरान बुजुर्ग की तेल मालिश कर चर्चा में आए बीजेपी विधायक पर जनता ने एक बार फिर से विश्वास से सत्ता में लेकर आयी है. विधायक भूपेश चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के अविनाश कुशवाहा को फिर से हरा दिया है. मतगणना के फाइनल राउंड में जीत की भनक लगते ही चर्चित विधायक भूपेश चौबे अपने समर्थकों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना के लिए पहुंच गए. जब उनसे पूछा गया कि आपके उठक-बैठक करने का परिणाम आपको प्राप्त हुआ है. इस पर उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे एक बार और अवसर दिया है. इससे लगता है कि जनता ने मुझे माफ किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST