भाजपा का वोटर चिल्लाता नहीं है, मोदी और योगी को जिताता है: रामचंदर प्रधान - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
लखनऊ: स्थानीय निकाय चुनाव (एमएलसी) में लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने रामचंदर प्रधान को उम्मीदवार बनाया है. रामचंदर प्रधान 1996 में लखनऊ विश्वविद्यालय के महामंत्री थे, तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एक सामान्य छात्र नेता के तौर पर उभर रहे थे. मगर धामी उत्तराखंड बनने के बाद पहाड़ी राज्य में चले गए और रामचंदर प्रधान उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की राजनीति से जुड़ गए. इस दौरान वे एमएलसी के साथ बसपा में कई अहम पदों पर रहे. 2013 में रामचंद्र प्रधान ने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. तब से करीब 9 साल इंतजार करने के बाद भाजपा ने उनको पहली बार किसी अहम पद के लिए टिकट दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामचंदर प्रधान ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे मौका दिया है और मैं इस मौके पर खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का वोटर बोलता नहीं है, समाजवादी पार्टी का वोटर बोलता बहुत है. हमारा वोटर मोदी और योगी की नीतियों पर वोट देता है और हमारे प्रत्याशी को जिताता है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही मैं भी जीत लूंगा और उत्तर प्रदेश की सभी 36 एमएलसी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजय हासिल करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST