बीजेपी विधायक योगेन्द्र को मिला हैट्रिक का इनाम, योगी मंत्रिमण्डल में बनाए गए मंत्री - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस
जनपद में दक्षिणी विधानसभा से तीसरी बार भाजपा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय को योगी मंत्रिमण्डल में मंत्री बनाये जाने के बाद से खुशी की लहर दौड़ गई. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल को 56 हजार वोटों से हराया था. योगेन्द्र शुरू से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेंबर रहे हैं और भाजपा के लिए काम करते आ रहे हैं. योगेंद्र की पत्नी ने बताया कि आज उनके पति की मेहनत का फल है कि उन्हें मंत्री पद दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST