बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा विकास के नाम पर मिलेगा वोट - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने मिर्जापुर सदर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा पर दोबारा भरोसा जताया है. रत्नाकर मिश्रा को सदर विधानसभा से दोबारा टिकट देकर बड़ा दांव खेला है. टिकट जारी होने के बाद रत्नाकर मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने कहा कि हमारा विकास मुद्दा रहेगा, यहां अरबों रुपये के विकास के काम कराये जा रहे हैं. मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा काम हमने किया है. इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि जनता का प्यार मुझे मिल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST