राजनीति मेरे लिए समाजसेवा का जरिया, प्रदेश संगठन तय करेगा जिम्मेदारी: चौधरी मोहित यादव - भाजपा नेता चौधरी मोहित यादव
कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो गए और प्रदेश भगवामय भी हो चुका है. बावजूद इसके कानपुर में अब भी चुनावी चर्चा जोरों पर है और अब बारी है कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट की. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट से राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव के बेटे चौधरी मोहित यादव भाजपा से ताल ठोक सकते हैं. लेकिन फिलहाल तक नाम को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. एमएलसी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में युवा भाजपा नेता चौधरी मोहित यादव ने कहा कि राजनीति उनके लिए समाजसेवा का जरिया है. पद की उन्हें कोई लालसा नहीं है. एमएलसी चुनाव पर प्रदेश संगठन उनकी जिम्मेदारी तय करेगा. वह भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एक दौर था, जब उनके बाबा स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव ने सपा की स्थापना की थी. हालांकि, अब सपा एक व्यक्ति केंद्रित पार्टी बनकर रह गई है. वहीं उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक व सूबे के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का युग अलग था, तब पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की राय ली जाती थी. लेकिन जब से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से सपा बेहद कमजोर हो गई है. उन्होंने कहा कि साल 1952 से उनका परिवार राजनीति में है. वहीं, एमएलसी सीट को लेकर उन्होंने कहा कि जिस सीट पर उनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है उस पर पिता 12 सालों तक काबिज रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उस पार्टी का साथ दिया जिसने समाज के विकास, गरीबों और वंचितों के विकास के लिए काम किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST