मोदी के नाम और बाबा के काम के कारण भाजपा फिर सत्ता में आयी: रानी पक्षालिका सिंह - सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा
आगरा: उत्तर प्रदेश लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल करने के साथ भाजपा ने जनपद में एक बार फिर से इतिहास रचा. यहां की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भगवा लहरा दिया. सभी विधानसभा सीटों पर बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशियों ने अपने विरोधी प्रत्याशियों को हराया. वहीं, बाह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने पार्टी की कसौटी पर खरी उतरी और जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने 24,235 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा को हराया. भाजपा प्रत्याशी को 78,360 वोट मिले तो वही सपा प्रत्याशी को 54,125 वोट प्राप्त हुए थे. 50618 वोट हासिल कर बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा तीसरे नंबर पर रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST