पूर्ण बहुमत से फिर बन रही भाजपा की सरकार: भाजपा प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल - मड़िहान विधानसभा सीट
मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी ने सूबे के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर बड़ा दांव खेला है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद etv bharat से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे दोबारा मौका दिया है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य को भारतीय जनता पार्टी से सपा में जाने को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह दल-बदलू नेता हैं. 5 साल मलाई खाने के बाद चले गए. यदि इनको सम्मान नहीं था तो सदन में उठाना चाहिए था. पिछड़ों का सामान भारतीय जनता पार्टी में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST