प्रत्याशी की जीत पर नहीं पड़ा जातिगत समीकरण का असर, बंपर वोटों से मिली जीत... - फिरोजाबाद लेटेस्ट न्यूज
फिरोजाबाद जिले की सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मनीष असीजा ने अपना परचम लहराया है. मनीष असीजा पंजाबी समाज से आते है. अगर जातिगत आंकड़ों पर नजर डालें तो सदर सीट पर पंजाबी समाज के वोटरों की संख्या लगभग 400 है. ऐसे में मनीष असीजा का विधायक बनना काफी अहम है. इससे पहले भी वह साल 2012 और 2017 में चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. यही नहीं विधायक बनने से पहले मनीष असीजा फिरोजाबाद नगर पालिका के 2 बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मिडिया से बातचीत कर अपनी सफलता की कहानी बताई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST