वाराणसी के युवक ने MP 5 गन से की दनादन फायरिंग, VIDEO वायरल
वाराणसी : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब के रहने वाले एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक प्रतिबंधित MP 5 गन से फायरिंग करता नजर आ रहा है. इस गन का उपयोग एनएसजी के कमांडो और स्पेशल सुरक्षा दस्ता के जवान करते हैं. वाराणसी की भेलूपुर थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में युवक लगभग 30 सेकेंड में युवक 5 राउंड फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे के अनुसार, अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि फायरिंग करने वाला युवक आलम साड़ी छपाई के कार्य से जुड़ा हुआ है. वहीं, आलम ने बताया कि यह वीडियो वर्ष 2014 का है. अपने दोस्त सिकंदर के साथ वह सूरत गया था. सूरत में एक एनएसजी आर्मी में तैनात दोस्त डेप्युटेशन पर तैनात थे. सूरत की फायरिंग रेंज पर आलम के दोस्त अपने सहयोगियों के साथ फायरिंग कर रहा था. इस पर आलम ने भी बंदूक चलाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद उसने MP 5 गन से 5 राउंड फायरिंग की. दोस्त सिकंदर ने इस मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लिया, अब यह वीडियो पता नहीं कैसे वायरल हो गया. भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. फायरिंग करने वाले युवक आलम और उसके दोस्त सिकंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. बता दें कि MP 5 प्रतिबंधित गन है, जो केवल सैनिक या सरकारी सेवाओं में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को दिया जाता है. आम आदमी के लिए यह गन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST