झांसी में दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, पुलिस पर उठे सवाल - झांसी में युवक की मौत
झांसी में दबंगों के हमले से घायल युवक की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने इस संगीन घटना का मुकदमा साधारण मारपीट की धाराओं में दर्ज किया है. पुलिस की कार्यप्रणाली और युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंगहोम के बाहर शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, चौकी प्रभारी को एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. सीओ सिटी अनिल राय ने बताया कि इस मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दबंगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. टीमें गठित की गईं हैं. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST