बिजनौर में दो पक्षों की मारपीट का वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल
बिजनौर में जमात उल उलेमा ए हिंद संगठन का कार्यालय खोले जाने पर बैराज रोड के काशीराम कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध किया. इससे नाराज जमात उल उलेमा ए हिन्द संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. हमले में घायल बीजेपी कार्यकर्ता धंमेन्द्र जोशी और दिनेश शर्मा का कहना है कि, पुलिस को लिखित तहरीर देने पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोप है कि, जमात उल उलेमा ए हिंद संगठन के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में एसपी सिटी ने डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, मकान के कब्जे को लेकर यह विवाद हुआ है. इस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST