हमीरपुर में स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे - hamirpur flood survey
हमीरपुर जिले में पिछले दिनों यमुना बेतवा में आई बाढ़ का यूपी सरकार के कद्दावर नेता जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को हवाई सर्वे किया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों और बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इसके बाद शिविर में बाढ़ राहत पैकेट का भी वितरण किया. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हेलीकॉप्टर से हमीरपुर की बाढ़ का सर्वे किया. मंत्री स्वतंत्र देव बाढ़ राहत शिविर कुछेछा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों और शिविर में पढ़ रहे बच्चों का हाल जाना. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट बांटे. मंत्री ने कहा कि सरकार सजक है और बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के लिए खड़ी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST