उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Monkey ran away with money in Rampur

ETV Bharat / videos

Watch Video: बंदर ने बाइक की डिग्गी में रखे से 1 लाख रुपये चुराए, फिर हुआ ये... - शाहबाद तहसील परिसर में बंदर का उत्पात

By

Published : Jul 6, 2023, 10:02 PM IST

रामपुरःशाहबाद तहसील परिसर में एक बंदर का अनोखा कारनामा सामने आया है. रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा कराने आए व्यक्ति की मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये लेकर बंदर भाग गया. उप जिलाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक मंगलवार को मोहल्ला जिलेदारन निवासी अबरार तहसील में बैनामा कराने के लिए आए थे. वह एक लाख रुपये मोटरसाइकिल के बैग में रखे हुए थे. अबरार अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर वकील के पास बैठे थे तभी बंदर बैग में रखे एक लाख निकालकर भाग गया. माजरा देख अबरार के होश उड़ गए शोर सुनकर तहसील में मौजूद वकील व ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. बंदर का पीछा किया गया तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद अबरार को रुपये वापस मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details