सपा विधायक रफीक अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी - मेरठ शहर से MLA रफ़ीक अंसारी
मेरठ शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अनजान शख्स ने उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया था. विधायक ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि घर से बाहर मत निकलना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. विधायक रफीक अंसारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. सपा विधायक ने मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST