बुलंदशहर: क्लासरूम में बैठे सात बच्चे अचानक हुए बेहोश, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे - जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह
बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के गांव गोपालपुर में स्थित संविलियन विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल में 7 बच्चे अचानक बेहोश हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों के बेहोश होने का कारण जहरीली गैस मानी जा रही है. इस घटना के बाद जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों के बेहोश होने की घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही विद्यालय के आसपास सफाई कराने के भी निर्देश भी दिए. प्रदूषण विभाग को भी इस घटना के सम्बंध में वायु प्रदूषण आदि की जांच करते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST