प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल की ओटी में लगी आग - प्रयागराज एसआरएन हॉस्पिटल में आग
प्रयागराज एसआरएन हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ओटी में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. शॉट सर्किट की वजह से लगी आग पर समय रहते काबू कर लिया गया.आग की वजह से ओटी के अंदर चारों तरफ धुंआ भर गया था. इससे वहां मौजूद मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद दमकल कर्मियों की मदद से ओटी में मौजूद सभी मरीजों को दूसरे वार्ड और ओटी में शिफ्ट किया गया. मौके पर मौजूद सीएफओ का कहना है कि, पुरानी वायरिंग और उसपे ओवर लोड की वजह से शॉट सर्किट हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST