मथुरा के नेशनल हाईवे पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल - encounter in the refinery area mathura
मथुरा में बुधवार सुबह तड़के आगरा दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मंगलवार देर रात ही मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि रिफाइनरी क्षेत्र में कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. पुलिस ने देर रात से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. बुधवार सुबह इंद्रपुरी कॉलोनी के पास कुछ बाइक सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली चलाई. पुलिस ने एक बदमाश अजय उर्फ अज्जू को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपी से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. इस मामले में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच रिफाइनरी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बदमाश पूर्व में भी लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST