मैनपुरी में स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी की बजाय कर रहे 'गोरखधंधा', डिप्टी सीएम के निर्देशों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां - instructions of Disregarding by health workers
मैनपुरी: डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के तमाम निर्देशों की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं. यहां के जिला अस्पताल और सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी करने की बजाय अवैध तरीके से अपना व्यापार चला रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ड्यूटी नहीं करते हैं. जिला अस्पताल के ठीक पीछे मनोज मेडिकल स्टोर के नाम से बड़े स्तर पर दवाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है. यह तीन भाई मनोज यादव, प्रमोद यादव, अशोक यादव जो कि तीनों ही फार्मेसिस्ट हैं और इनकी तैनाती बरनाहल ब्लॉक में है. तैनाती के कुछ दिन तक तो इन्होंने ड्यूटी की उसके बाद कभी भी यह ड्यूटी पर नहीं गए. मेडिकल स्टोर का लाइसेंस विनोद कुमार के नाम से जारी करा रखा है. दूसरा मामला शहर के भावत चौराहे पर गोपाल मेडिकल स्टोर का है. खुद गोपाल गुप्ता फार्मेसिस्ट हैं और जिनकी तैनाती शहर से 7 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यूती खुर्द पर है. तैनाती के बाद कभी भी पीएचसी पर ड्यूटी के लिए नहीं गए. चौराहे पर ही इन्होंने एक मेडिकल स्टोर खोल रखा है. साथ ही अस्पताल का भी संचालन कर रहे हैं. मेडिकल स्टोर का पत्नी पूजा के नाम से लाइसेंस ले रखा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी सिंह से ईटीवी भारत की टीम ने जब कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST