उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बरेली में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - Viral video of Bareilly Dalit youth beating up

By

Published : Sep 13, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक डेयरी चलाने वाले दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दलित युवक की पिटाई की. पिटाई का सारा नजारा कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने 4 नामजद सहित 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की प्यारेलाल कॉलोनी में रहने वाले कमल का आरोप है कि 10 सितंबर की आधी रात को जब वह अपने घर के पास बैठा था, तभी उसके पड़ोस में डेयरी चलाने वाला दबंग समर यादव अपने साथियों के साथ उसके पास आया और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं पीड़ित का आरोप है कि दबंग अपने साथियों के साथ कमल को पीटते हुए उसे अपनी डेयरी की तरफ भी ले गए और मुंह दबाकर उसकी जमकर पिटाई की. साथ ही उसका मोबाइल भी आरोपियों ने तोड़ दिया. प्रेम नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित कमल की तहरीर पर समर यादव और उसके साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक युवक की तहरीर पर 4 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और sc st एक्ट की धाराओं सहित मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details