सिपाही ने महिला दारोगा को किया प्रताड़ित, कासगंज में चार कॉन्स्टेबल सस्पेंड - कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति
यूपी के कासगंज में महिला दारोगा को आरक्षी से प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. महिला उपनिरीक्षक की शिकायत के बाद एसपी ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल एक आरक्षी और आरक्षी को गलत राय देने के चलते तीन अन्य मुख्य आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पूरे मामले की जांच उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को सौंप दी. आगे की जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेगें उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST