लखीमपुर खीरी में 35 सालों से टूटा है पुल, छात्रों ने नेताओं को दिलाया याद - धौरहरा तहसील मुख्यालय
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में 35 सालों से धौरहरा तहसील मुख्यालय को सूजईकुंडा और तमाम गांवों को जोड़ने वाला एक पुल टूटा हुआ है. इस पुल के टूटने से दर्जनों गांंवों का आवागमन बरसात के दिनों में बाधित हो जाता है. नेता हर चुनाव में पुल बनवाने का वादा करते हैं. लेकिन, चुनाव जीतते ही भूल जाते हैं. शनिवार को छात्रों ने पुल के लिए आवाज उठाई. सैकड़ों छात्र छात्राएं स्कूल से निकल सड़क पर आए और सड़क जाम कर दी. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. छात्रों ने मांग की है कि, उनके गांव जाने वाले पुल को जल्द बनवाया जाए. नहीं तो नेताओं को भी सबक सिखाया जाएगा
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST