डिप्टी सीएम से नहीं मिलने दिया तो आग बबूला हो गए भाजपा विधायक, वीडियो वायरल - जिला अध्यक्ष मधु शर्मा
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रविवार को मथुरा पहुंचे थे. इस दौरान वे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुष्पांजलि एंक्लेव में स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही जनपद मथुरा की मांट विधानसभा सीट से विधायक राजेश चौधरी डिप्टी सीएम से मिलने के लिए अंदर जाने का प्रयास करने लगे, इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके चलते विधायक को गुस्सा आ गया. इस दौरान वे जिला अध्यक्ष मधु शर्मा पर नाराज होते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि आपको विधायकों का भी ध्यान नहीं है. अधिकतर लोग अंदर चले गए हैं और पार्टी के विधायक गेट पर ही खड़े हुए हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोट: इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST