उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

BHU छात्रों का धरना समाप्त, सहमति के बाद 21 सितंबर की परीक्षा टली - Banaras Hindu University

By

Published : Sep 21, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर 3 दिन से चल रहा छात्रों का धरना मंगलवार रात समाप्त हो गया. विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच परीक्षा कराए जाने को लेकर सहमति बनी है. पुलिस प्रशासन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की उपस्थिति में छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. सहमति के बाद 21 सितंबर की परीक्षा टाल दी गई. दरअसल, धरना देने वाले छात्रों का कहना था कि हमारा कोर्स पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. सिर्फ दो से ढाई महीने में सेमेस्टर खत्म करा दिया जा रहा है. छात्रों का कहना था कि जो परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं उसमें, किसी भी प्रकार का समय नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा बिना गैप दिए कराई जा रही हैं. छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर पुनर्विचार करे या फिर ऑनलाइन परीक्षा कराए. बता दें कि सोमवार को धरने के दौरान काफी धक्का-मुक्की और बवाल हुआ था. इसमें कुछ छात्र जख्मी भी हुए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details