पुलिस वर्दी में इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा मंहगा, दो महिला सिपाही सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा नगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम पर फिल्मी गानों पर रील बनाई थी. वीडियो के वायरल होने के बाद महिला सिपाही का मामला सुर्खियों में आया. इसके बाद एडीजी राजकुमार ने रील बनाने के मामले में गुरुवार को दो महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया. बता दें कि, अमरोहा नगर कोतवाली में तैनात वर्षा राठी ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में इंस्टाग्राम पर फिल्मी गानों पर रील बनाई थी. इस दौरान उन्होंने अपने साथी एक महिला को भी रील में शामिल किया था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के आला अफसरों में वीडियो पहुंची. महिला सिपाही के सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लाहंगे ने सिपाही वर्षा राठी को लाइन हाजिर कर दिया था. इसके बाद मामला एडीजी राजकुमार के संज्ञान में पहुंचा. उन्होंने गुरुवार को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील बनाने के मामले में दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST