BBAU: विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और निदेशक भिड़े, वीडियो वायरल - विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और निदेशक भिड़े
लखनऊः बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ( BBAU) का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में विश्वविद्यालय प्रॉक्टर प्रो.बीबी मालिक और निदेशक इंजीनियरिंग विभाग प्रो. आरए खान किसी बात को लेकर झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. छात्रों ने बताया कि यह वीडियो मंगलवार का है. प्रॉक्टर को किसी ने इंजीनियरिंग विभाग में रैगिंग होने की सूचना दी. खबर मिलते ही प्रॉक्टर प्रो.बीबी मालिक कुछ शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर निदेशक इंजीनियरिंग भी आ गए. विभाग में सबकुछ ठीक मिला. छात्रों के अनुसार कुछ छात्रों को खाली बैठे प्रॉक्टर ने निदेशक से अटेंडेंस रिजिस्टर मांगा और निदेशक पर भड़कने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST