मथुरा के बरसाना में बारातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई समेत छह घायल - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव में रविवार की देर रात को बारातियों के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट कर दी. जिसमें दूल्हे के भाई समेत छह लोग घायल हो गये. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम को कासीकला से बारात बरसाना के कमाई गांव पहुंची थी. देर रात को निकासी के दौरान रास्ते में बारात निकालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की. लेकिन अभीतक दोनों पक्षों ने थाने में किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST