बूगी-बूगी की पहली विनर बेबी इमरान ने होली महोत्सव में बांधा समा, देखें वीडियो.. - jhansi hindi news
देश के विभिन्न हिस्सों में होली कई प्रकार से बनाई जाती है. वहीं झांसी से 80 किलोमीटर दूर एरच में पांच दिवसीय होली महोत्सव मनाया जाता है. जिसमें बुंदेलखंड की प्रमुख कला और संस्कृति के बारे में लोगों को बताया जाता है. यहां की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एरच होली महोत्सव में पर्यटन विभाग ने भी पिछले साल से भागीदारी करनी शुरू कर दी है. इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाता है. जिससे लोग उनकी कला से रूबरू हो सकें, इस स्थान की महत्ता को पहचाने. इस महोत्सव में भारत के सबसे पहले टैलेंट शो बूगी-बूगी की पहली विनर बेबी इमरान ने बुंदेलखंड के लोक नृत्य "राई" का मंच पर प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. झांसी से 80 किलोमीटर की दूरी पर बेतवा नदी के तट पर स्थित एरच अपने पौराणिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि एरच ही वह नगरी है जहां से होली की शुरुआत हुई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST