उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

और भाई क्या चल रहा है के एक्टर पवन सिंह से लीजिए एक्टिंग के टिप्स, सुनिए इंटरव्यू में क्या कहा.. - पवन सिंह और आकांक्षा शर्मा

By

Published : Mar 31, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

लखनऊ: और भाई क्या चल रहा है टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहे पवन सिंह और आकांक्षा शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. एक्टर पवन सिंह ने बताया कि वो दिल्ली के रहने वाले हैं और टीवी इंडस्ट्री में बीते 8 साल से काम कर रहे हैं. वही आकांक्षा शर्मा का यह पहला टीवी सीरियल है. इससे पहले है वो रेमो डिसूजा से कोरियोग्राफी सीख रही थी. सीरियल में पवन सिंह जफर अली मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आकांक्षा शर्मा सकीना मिर्जा का किरदार निभा रही हैं. युवाओं को मैसेज देते हुए पवन ने कहा कि सबसे अहम बात है कि अगर आप टीवी इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो आपको पूरे जोश से आना होगा. क्योंकि यहां कंपटीशन बहुत हाई है. इसलिए आपका पूरा फोकस आपके काम पर होना चाहिए. आइये सुनते हैं पूरी बातचीत..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details