जीत के बाद विपक्ष के लिए भाजपा विधायक बोले- 'नाच न आवे आंगन टेढ़ा' - यूपी चुनाव न्यूज
मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने फिर से प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. मथुरा की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है. जीत हासिल करने के बाद बलदेव से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी जी के नेतृत्व नतीजा है. चार राज्यों में भाजपा को जनादेश मिला है. यह सब डबल इंजन की सरकार से संभव हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक पुरानी कहावत है कि नाच न आवे, आंगन टेढ़ा. पहले जब चुनाव हुआ था, तब भी विपक्ष ने आरोप लगाए थे. पूरा विपक्ष एक हो गया, तो भी विपक्ष कुछ नहीं कर पाया. यह जनादेश है, जनता का आशीर्वाद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST