पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के नाम पर केवल जुमला ही जुमला साबित हुआ: राजेश पटेल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में जहां तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. वहीं, अंतिम चरण यानी 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है. ऐसे में वाराणसी की आठों विधानसभा सीट पर प्रत्याशी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं, Etv Bharat की टीम ने पिंडरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के प्रत्याशी राजेश पटेल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिंडरा विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. यहां विकास कार्य के नाम पर केवल जुमला ही जुमला साबित हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST