गदर-2 में नजर आएंगी लखनऊ की अनामिका सिंह, जानिए उनके बारे में... - बॉलीवुड ताजा खबर
लखनऊ में बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्म गदर-2 की शूटिंग चल रही थी. फिल्म की आधी शूटिंग लखनऊ में शूट की गई है. इस फिल्म में लखनऊ की अनामिका सिंह भी हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ हुए एक्सपीरियंस उन्होंने साझा किया है. वह इस फिल्म में किसका रोल कर रही है यह एक्पोज न करते हुए उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया है. अनामिका इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शो कर चुकीं हैं. वह कई विज्ञापन में भी काम कर चुकीं हैं. यह उनकी पहली फिल्म है. उन्होंने बताया कि सनी देओल एक बेहतरीन एक्टर हैं. उनके साथ काम करना काफी अच्छा लगा. यहां तक कि उनकी मां भी सनी देयोल की बहुत बड़ी फैन है. उन्होंने बताया कि ऑडिशन के जरिए उन्हें सिलेक्ट किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST