बनारस की सकरी गलियों में डांस करते नजर आए आलिया और रणवीर - alia and ranveer were seen dancing
वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में इन दिनों लाइट एक्शन कैमरा घाट और सकरी गलियों में सुनाई दे रहा है. दोपहर के समय जब घाट और गलियों में शांति रहती है तब बॉलीवुड के तमाम नामचीन एक्टर और कोरियोग्राफर बनारस की गलियों और घाटों पर घूमते नजर आ रहे है. बनारस की सकरी गलियों में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य क्रिकेट खेलते नजर आए तो वहीं,पक्के महाल क्षेत्र की गलियों में फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर फिल्मी गाने का शूटिंग करते नजर आए. वायरल वीडियो में बनारस के घाट पर आलिया और रणवीर नजर आ रहे हैं जिसमें आलिया बनारस में अधिक धूप की भी चर्चा कर रही है. बनारस में इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसे लेकर तमाम अभिनेता बनारस में डेरा डाले हुए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST