आंवला सीट पर फिर BJP के धर्मपाल सिंह का कब्जा, सपा के आरके शर्मा को दी करारी मात - भारतीय जनता पार्टी का गढ़
बरेली: जनपद के आंवला विधानसभा सीट से एक बार फिर भाजपा के उम्मीदवार धर्मपाल सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के पंडित राधा कृष्ण शर्मा को 18,424 वोटों से हराया हैं. जबकि बीएसपी के टिकट पर लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस से ओमवीर भी चुनावी मैदान में थे. 2017 के चुनाव में भी यहां से भाजपा के धर्मपाल सिंह जीते थे. बता दें कि आंवला विधानसभा सीट शुरुआती दौर से ही भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाती है. भाजपा यहां 1974 और 1977 में जीत थी. 1985, 1989 और 1991 में भी इस सीट से बीजेपी के श्याम बिहारी सिंह विधायक बने थे. धर्मपाल सिंह ने पहली बार 1996 में भाजपा के टिकट से इस सीट पर जीत हासिल की थी. बीच में 2007 के विधानसभा चुनाव को छोड़कर वह यहां से लगातार जीत रहे हैं. वहीं, 2022 की जीत के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह जनता के आभारी है कि उन्होंने पुन: उनपर भरोसा जताया. उनका उद्देश्य आवंला को जिला बनना और साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार दिलाना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST