सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार ईटीवी भारत से की ख़ास बातचीत - यूपी ताजा खबरें
बरेली. चुनाव जितने के बाद पहली बार सपा विधायक ईटीवी भारत से रूबरू हुए . उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले जो भोजीपुरा की जनता से वायदा वायदा किया था, उसे सौ प्रतिशत पूरा करूंगा. पिछली सरकार में भाजपा विधायक जो न कर सके, मैं करके दिखाऊंगा. भाजपा विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया. क्षेत्र में जो रोड़ खस्ताहाल है, टूटी हुईं हैं. चाहे वह मंडी परिषद की हो या पीडब्ल्यूडी की हो. उनको बनवाने का काम करूंगा'. पेश है बातचीत के कुछ अंश..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST